*महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भीलवाड़ा शहर के माणिक्य नगर पार्क मे द्वादश ज्योतिर्लिंग की अद्भुत झांकीयो का आयोजन कोटड़ी पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर द्वारा किया गया। साथ ही अन्य आकर्षण जैसे कुंभकरण मूवी शो, चरित्र निर्माण प्रदर्शनी, रामेश्वर, गोपेश्वर की झांकी, अमरनाथ के दर्शन, इत्यादि का भी आयोजन किया गया।*
*इस अद्भुत आयोजन मे कोटडी पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर के साथ यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष किशन चौधरी, भीमगंज एसएचओ सुरजीत सिंह, पार्षद मोहिनी माली, समाज सेवी सागर माली सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।*