मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा दो मार्च विप्र फाउंडेशन जिला भीलवाड़ा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया की सहमति व महिला जिलाध्यक्ष दया गौड़,जिला प्रभारी भावना पुरोहित,माया वत्स की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद ने सुमित्रा कांटिया,निर्मला जोशी,रमा शर्मा,रंजना पाठक को जिला संरक्षक,बिंदिया शर्मा को महामंत्री,सुधा शर्मा,ममता पारीक,साधना सारस्वत,मीना भारद्वाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पूनम गौड़,निशा शर्मा,सविता दीपक गौड़ को उपाध्यक्ष,बिंदु शर्मा,अनीता कंठ को संगठन सचिव,सारिका शर्मा,वर्षा रानी शर्मा,नीलम शर्मा को सचिव,डिंपल पंचोली को सांस्कृतिक मंत्री,कृष्णा त्रिपाठी को शगुन प्रकल्प प्रभारी,ललिता शर्मा नायस्थ को कला एवं साहित्यिक प्रभारी,रिशा जोशी को संस्कारोदय प्रभारी,अनीता अवधेश शर्मा को विप्र शिक्षा निधि प्रभारी, मुक्ता मनीष गुजराती को मीडिया प्रभारी मनोनित किया एवम महिला जिला कार्यकारिणी की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन के लिए तीन सदस्यीय जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन कर कल्पना सुल्तानिया,मौसमी ओझा व नीरू चतुर्वेदी को उसकी जिम्मेदारी दी !
ब्राह्मण समाज की सभी महिला घटकों ने इन नियुक्तियों पर हर्ष व्यक्त किया विप्र फाउंडेशन द्वारा शगुन प्रकल्प तथा शिक्षा निधि प्रकल्प को लेकर दोनों प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई कि जिससे जिले में जरूरतमंद बालिका के विवाह के लिए परिवार को सहयोग तथा मेधावी छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा हेतु विप्र फाउंडेशन द्वारा शैक्षिक ऋण दिलवाने में सहयोग प्रदान करेगी ताकि समाज को उन्नत कर विप्र फाउंडेशन के उन्नत समाज समर्थ राष्ट्र के सपने को साकार कर सके !
