मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 4 मार्च ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन कि आज दोपहर बाद ब्राह्मण की कुई,संजय कॉलोनी पर बैठक आयोजित की गई। जिला महामंत्री लोकेश तिवारी ने बताया की बैठक में जिले के कई पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई। इस अवसर पर हाल ही में नवनियुक्त महिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। साथ ही सभी की आम सहमति से जिला युवाध्यक्ष पद पर शरद शुक्ला को निर्विरोध मनोनीत किया गया। शुक्ला के मनोनयन के साथ ही सभी युवाओ में खुशी की लहर छा गई। सभी ने भगवान परशुराम के नारे लगाए। एक दूसरे को बधाई दी, मिठाई खिलाई। इस अवसर पर शुक्ला ने कहा कि वह ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए सदैव अपनी सेवाएं देते रहेंगे और समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही शुक्ला ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा के साथ ही हर क्षेत्र में आगे आने के लिए कहां। इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद, जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया, नगरअध्यक्ष लक्ष्मी नारायण व्यास, राम स्वरूप सनाढ्य, रतन प्रकाश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सुरेश पारीक, लादूलाल व्यास,माया वत्स, गोपी दादा,संजय शर्मा,दिलीप डिडवानिया,दिनेश शर्मा,भगवती लाल शर्मा,विष्णु भट्ट, आशीष उपाध्याय, अनुराग पारीक,नितेश शर्मा,सौरभ त्रिवेदी,अमन शर्मा,अक्षय पांडे, पिंटू शर्मा,बिंदिया शर्मा,साधना भट्ट,मधुबाला खंडेलवाल,नीरू चतुर्वेदी, डिंपल पंचोली,योगेश व्यास,आशीष जोशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।